जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला ने पति पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को शिकायत की है कि उसके पति ने तीन साल पहले दलाल से उन्हें एक लाख रुपये में खरीदा था. कुछ महीनों सब ठीक चला, लेकिन उसके बाद पति और ससुराल वाले मारपीट और प्रताड़ना पर उतर आए. पति ने उसका लाखों रुपये का स्त्री धन भी खर्च कर दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने परिवार परामर्श केंद्र और संबंधित थाने को महिला से संपर्क करने को कहा है. पुलिस इस मामले में मानव तस्करी के पहलू से भी जांच करेगी. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई कर सकती है जानकारी के मुताबिक, महिला झारखंड की रहने वाली है. वह 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. यहां उसने डीएसपी तुषार सिंह को शिकायत में बताया कि वह अधारताल में रहती है. वर्ष 2020 में आशीष जैन ने एक दलाल के जरिये उसे 1 लाख रुपये देकर झारखंड से खरीदा था. उसके बाद उसके साथ उसकी शादी हो गई. विवाह के 3 महीने बाद तक उसे बहुत अच्छे से रखा गया. लेकिन, उसके बाद पति आशीष जैन, ससुर अशोक जैन, सास और ननद उसके साथ रोज मारपीट करने लगे
Comments
Post a Comment