10 मार्च, 2023 के मुख्य समाचार
*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीजी आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे*
*◼️प्रधानमंत्री, आज आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय मंच के तीसरे सत्र का उद्घाटन करेंगे*
*◼️केंद्र ने गर्मियों में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बहु-आयामी रणनीति तैयार की*
*◼️नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित अब तक की सबसे बड़ी उन्नत राडार प्रणाली-निसार बेंगलुरु पहुंची*
*◼️राम चन्द्र पौडेल नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गये हैं*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह बैंकॉक में 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में वर्चुअली शामिल हुए*
*◼️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।*
*◼️कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अमरीका की वाणिज्य मंत्री जीना रैमोन्डो के साथ कौशल क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत की*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर बजट बाद वेबिनार के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करेंगे*
*◼️अनुसंधान अनुदान और कोष के लिए एक विशेष महिला पोर्टल की घोषणा*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2021 प्रदान किये*
*◼️मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिउद्दीन यासीन भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार*
*◼️रूस ने यूक्रेन में फिर मिसाइल हमले किए*
*◼️कोलंबिया ने 25 साल में पहली बार महिलाओं के लिए सैन्य सेवा की शुरूआत की*
*🏏खेल जगत*
*◼️खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट आज से शुरू होगा*
*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*◼️क्रिकेट में, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रन बनाए*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया*
*◼️बैंगलुरू में नेस्कॉम द्वारा आयोजित स्वदेशी नवाचार के माध्यम से बदलाव पर डीप टैक शिखर सम्मेलन*
*◼️दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद की सदस्य के कविता की कथित संलिप्तता पर आलोचना*
*◼️बैंगलुरू में चार हजार मतदाता साक्षरता क्लब स्थापित*
*◼️असम विधानसभा का बजट सत्र आज असम के दिसपुर में शुरू होगा*
*💰व्यापार जगत*
*◼️केन्द्रीय वाणिज्य और उदयोग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत का आह्वान किया*
*◼️मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक पांच सौ 42 अंक लुढ़का
Comments
Post a Comment