सीएम शिवराज ने किया लाडली बहना का लोगो और थीम सोंग लॉन्च, दिखे बेहद खुश


जीवन में

 आया है नया सवेरा... जीवन ले आया है नया उजियारा... इस गाने के साथ मध्य प्रदेश के सीएम ने लाडली बहना योजना का लोगो और थीम सोंग लॉन्च किया। और कहा हर गरीब बहन के खाते में अब से हर महीने 1000 रूपए डाला जाएगासवेरा, जीवन ले आया है नया उजियारा…यह गाना है आज लांच हुई

 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना योजना का लोगो और थीम सोंग लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के ब्रोशर का भी विमोचन किया। शिवराज इस दौरान बेहद प्रसन्न दिखे और उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों का अभिवादन भी किया।

Comments