गैलेसी' पर पुलिस का पहरा,गैंगस्टर की बढ़ाई गई सलमान खान की सियोरिटी

'बॉलीवुड के 'दबंग सलमान खान की जान पर मंडराता खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से सलमान को धमकी दी गई है। जिसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रातभर मुंबई पुलिस के जवान सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेसी के बाहर गश्त लगाते हुए दिखाई दिए। पुलिस फुलऑन एशन में है। वे गैलेसी के बाहर भीड़ भी इक_ा नहीं होने दे रही है। 18 मार्च को सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया, जिसमें सलमान खान से बात करने की डिमांड की गई है। ये मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है। ई-मेल में लिखा था गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। 

Comments