क्या होता है किडनी फंक्शन टेस्ट? गुर्दे की सेहत के लिए क्यों जरूरी है जांच, चार्ट में देखिए क्या-क्या है नॉर्मल
Kidney Function Test: किडनी हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण अंग है. किडनी के बिना हमारा जीवन भी नहीं चल सकता. किडनी खून से विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देती है. हमारी अनहेल्दी डाइट और गतिहीन लाइफस्टाइल के कारण आज किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है जिसके कारण किडनी खराब होने लगी है. किडनी की सेहत कैसी है, इसके लिए किडनी फंक्शन टेस्ट KFT किया जाता है.

केएफटी से किडनी की सेहत के बारे में पता चलता है
सीरम क्रिएटिनिन अंदरुनी टूट-फूट से बने अपशिष्ट पदार्थों से बनता है. यह महिलाओं में 1.2 और पुरुषों में 1.4 से कम होना चाहिए.
केएफटी से यह पता चलता है कि पेशाब के रास्ते प्रोटीन तो नहीं निकल रहा.
Kidney Function Test Chart: अगर किडनी की सेहत सही नहीं हो तो शरीर में टॉक्सिक पदार्थों का जमावड़ा शुरू हो सकता है. इससे कई बीमारियां हो सकती है. इसलिए किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT)कराने के लिए कहा जाता है. शुरुआत में किडनी खराब होने के लक्षण बाहर से नहीं दिखते हैं लेकिन डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों में किडनी खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है. वहीं जिन लोगों को बाहरी लक्षण दिखते हैं, उन्हें किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है. किडनी फंक्शन टेस्ट से यह पता चलता है कि किडनी सही से विषाक्त पदार्थों को छान पाती है या नहीं. इससे यह भी पता चलता है कि पेशाब के रास्ते शरीर का जरूरी पोषक तत्व तो नहीं बाहर आ पाता. एक समझदार व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है कि किडनी फंक्शन टेस्ट क्या है और इसमें किस चीज की कितनी मात्रा सामान्य है.
किडनी फंक्शन टेस्ट में क्या-क्या
यूरिन टेस्ट-अमेरिकी सेंटर फॉर कंट्रोल एंड प्रिवेंशन वेबसाइट के मुताबिक किडनी की सेहत की जांच के लिए पेशाब की जांच जरूरी है. इसे डिप्सटिक यूरिन टेस्ट कहते हैं. इसमें पूरे पेशाब का विश्लेषण किया जाता है. इससे यह पता चलता है कि पेशाब के रास्ते प्रोटीन तो नहीं निकल रहा. इससे एल्ब्यूमिन प्रोटीन का पता लगाया जाता है. इसी से एसीआर की गणना की जाती है. एसीआर का नॉर्मल रेंज 30 से कम होना चाहिए. यूरिन से ही क्रिएटिनिन क्लीयरेंस टेस्ट किया जाता है. इससे पता चलता है कि किडनी कितने विषाक्त पदार्थों को छान सकती है. इसके साथ ही पेशाब में ब्लड, पस, बैक्टीरिया, शुगर आदि का पता लगाया जाता है.
ब्लड टेस्ट-ब्लड का सैंपल लेकर कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं. इसमें पहला टेस्ट है सीरम क्रिएटिनिन. सीरम क्रिएटिनिन अंदरुनी टूट-फूट से बने अपशिष्ट पदार्थों से बनता है. यह महिलाओं में 1.2 और पुरुषों में 1.4 से कम होना चाहिए. यूरिन में मौजूद एल्ब्यूमिन की मात्रा को यूरिन में मौजूद क्रिएटिनिन की मात्रा से विभाजित करके एसीआर मान की गणना की जाती है. इसके साथ ही ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेशन रेट निकाला जाता है. इसे GFR कहते हैं. यह 90 से उपर होना चाहिए. इससे पता चलता है कि किडनी का फंक्शन कितना सही है. ब्लड सैंपल से सोडियम, पोटैशियम, क्लोराइड, फॉस्फोरस, कैल्शियम, ग्लूकोज, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन, क्रिएटिनिन आदि की जांच की जाती है
Comments
Post a Comment