प्रोफेसर से मारपीट में फरार आरोपी की तलाश जारी


प्रोफेसर से मारपीट में फरार आरोपी की तलाश जारी

एसएसपी बोले-आरोपियों की संपत्ति की जानकारी के लिये नगर निगम को लिखा पत्र

उज्जैन। विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर के साथ मारपीट के मामले में फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति की जानकारी नगर निगम से मांगी है।

विधि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा के साथ मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों सौरभ नागर और राहुल सोलंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि इसी मामले में फरार दर्शन ठाकुर की तलाश में पुलिस द्वारा बडऩगर सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी गई है लेकिन उसका सुराग हाथ नहीं लगा है।

Comments