शिव ने एक बार फिर चेताया... पार्टी के माननीयों को नावी साल में अपने माननीयों की मंशा के अनुसार सक्रियता नहीं दिखाईदेने से मुयमंत्री
शिवराज सिंह चौहान खुश नही हैं। यही वजह हैकि वे बार-बार उन्हें चेता रहे हैं। इसके बाद भी कईमाननीय हैं कि सक्रियता में तेजी लाने को तैयार नही हैं। हालत यह हैं कि इस मामले में एक बार फिर मुयमंत्री को निष्क्रीयता के मामले में ऐसे मंत्री और विधायकों को चेताना पड़ा है। यही नहीं मुयमंत्री को यहां तक कहना पड़ा है कि वे मैदानी स्तर पर विपक्ष पर और अधिक आक्रमकता दिखाएं और विकास कामों पर पूरा फोकस करें। मुयमंत्री ने विधायकों व मंत्रियों से साफतौर पर कहा हैकि वे अपनी सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएं, जो माननीय इस मामले में सक्रिय नही हैं, उन सभी की रिपोर्ट मैने बुलवा ली है। ऐसे लोगों का नाम यहां लेना उचित नही है। मेरा सभी से आग्रह है कि समय के साथ नई तकनीक अपनाएं और अपनी सक्रियता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक बढ़ाए। विधायकों की बैठक में सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया और मैदान में सकारात्मक आक्रामकता से काम करें। उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिला है। हमने प्रत्येक वर्ग के जनकल्याण के अनगिनत काम किए हैं, इसलिए हमारे पास अस्त्रों- शस्त्रों की कमी नहीं है। दमदारी से जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि विकास दर में हम देश में सबसे आगे हैं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना में सक्रियता से जुट जाने को कहा। सीएम ने कहा कि हितग्राहियों से व्यापक सपर्क हमारी विराट विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा। उल्लेखनीय हैकि इन दिनों भाजपा संगठन का भी पूरी तरह से सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर फोकस बना हुआ है। यही वजह हैकि समय-समय पर पार्टीके प्रदेश प्रभारी से लेकर तमाम बड़े पदाधिकारी ाी सोशल मीडिया पर सक्रियता की सलाह दे चुके हैं। तीन साल हो रहे पूरे, मनेगा उत्सव मुयमंत्री ने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश में हमारी सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन उत्सव मनाया जाएगा। सीएम ने मंगलवार को विधानसभा में लंच के बाद विधायकों की कम उपस्थिति पर चिंता जताई और कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा महत्वपूर्ण होती है। हमे इस दौरान सदन में उपस्थित रहना चाहिए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने विधायकों ने बूथ विस्तारक अभियान टू में सक्रियता से जुटने को कहा। हितानंद ने विधायकों से कहा कि अपनी सीट के हरेक बूथ का अध्ययन अभी से करना शुरू कर दें। जो अपडेट नहीं होते वे आउटडेट हो जाते है। बैठक का संचालन विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने किया। हरीश फतेहचंदानी चुसंगठन भी हर बूथ पर कर रहा दो वॉरियर्स तैयार गौरतलब है कि जिस तरह से वर्तमान समय में सोशल मीडिया का महत्व बड़ा है। उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है, इसलिए कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव में पीछे नहीं रहना चाहती है। यही वजह है कि मैदान पर चुनाव के समय नेता जनता के बीच जाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पहले से अपने मतदाताओं को रिझाया जा सके इसकी तैयारी की जा रही है। प्रत्येक बूथ स्तर पर कम से कम 2 सोशल मीडिया वॉरियर्स तैयार करने का लक्ष्य रखना तय किया गया है। जिससे कि बेहतर ढंग से सरकार और पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। वहीं बैठकों में कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया का उपयोग कहां-कहां और किस तरह करना है, इसकी जानकारी दी जा रही है। चुनावों में सोशल मीडिया का अहम रोल है । जिस नेता के जितने अधिक फॉलोअर्स उसे उतना ही पॉपुलर माना जाता है। यही वजह है कि भाजपा अपने नेताओं को सोशल मीडिया में फॉलोअर्स बढ़ाने की सलाह दे चुकी है। लाइन लॉस खत्म करेगी अंडरग्राउंड बिजली भोपालबिच्छू डॉट कॉम भोपाल में बिजली को घरों तक पहुंचाने के लिए लाइनों को 750 किमी तक अंडरग्राउंड करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इससे रोजाना करीब 15 लाख यूनिट तक बिजली बचेगी। खुले तारों से होने वाले ट्रांसमिशन लॉस भी कम हो जाएगा, वहीं बिजली चोरी भी रुकेगी। इतना ही नहीं, रोजाना इससे डेढ़ करोड़ रुपए की बचत होगी। ऊर्जा मामले में अब शहर आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की मदद से भोपाल में अंडरग्राउंड लाइन का प्रोजेट शुरू होने वाला है। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक जाहिद खान के मुताबिक भोपाल में बिजली लाइन को अंडरग्राउंड करने का प्रोजेट है। इससे लॉस घटेगा, पूरी बिजली उपभोक्ता तक पहुंचेगी। उपभोक्ता अपनी छत पर सोलर पैनल लगाकर भी बिजली उत्पादन करके भी अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अब शहर ऊर्जा मामले में आत्मनिर्भर बनने की तरफ बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की मदद से भोपाल अंडरग्राउंड लाइन का प्रोजेट शुरू होने वाला है। यहां अब तक 20 हजार छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और रोजाना करीब 1.60 लाख यूनिट की बिजली का उत्पादन भी हो रहा है। मांग की तुलना में ये काफी कम है, ऊर्जा विशेषज्ञ इसे एक अच्छी शुरुआत बता रहे हैं। लेकिन, 2024 तक सरकारी भवनों की ऊर्जा खपत का कुल 20 फीसदी यानि करीब दो लाख यूनिट बिजली इन्हीं भवनों पर लगे सोलर पैनल से बनेगी। 2027 तक इस क्षमता को पांच लाख यूनिट रोजाना तक पहुंचाना होगा। शहर में बिजली की मांग रोजाना 70 लाख यूनिट इस समय शहर में बिजली की मांग रोजाना 70 लाख यूनिट के करीब है। दिवाली व अन्य त्योहारों के समय इसमें दस से पंद्रह लाख यूनिट की बढ़ोतरी होती, बाकी मांग यही बनी रहती है। बिजली कंपनी अब ऊर्जा विकास निगम के साथ मिलकर शहर के पांच लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी को उमीद है कि घरों की छतों से अगले दो साल में शहर की जरूरत का कम से कम 40 फीसदी बिजली उसे मिलने लगेगी। ऐसा हुआ तो ये शहर के लिए ऊर्जा मामले में बड़ी सफलता होगी। सरकारी एजेंसियां भी पीछे नहीं नगर निगम अपना बिजली बिल घटाने 15 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेट और 21 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्रोजेट लगाने जा रहा है। इसके लिए निगम ने एजेंसी तय कर ली है। निगम की जेब से करीब 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे, बाकी राशि ठेकेदार लगाएगा। इससे निगम को अगले 35 साल तक करीब चार रुपए प्रतियूनिट की दर से बिजली सुनिश्चित हो जाएगी। ये उसकी जरूरत का 30 फीसदी से अधिक है। भारत हैवी इलेट्रिकल्स लिमिटेड ने सुभाष नगर स्थित अपनी खाली जमीन पर बीस करोड़ रुपए की लागत से पांच मेगावॉट का सोलर प्लांट लगाया। यहां से भेल के 12 हजार घरों को बिजली आपूर्ति होगी। नगर निगम अपना बिजली बिल घटाने 15 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेट और 21 मेगावॉट का सोलर एनर्जी प्रोजेट लगाने जा रहा है। इसके लिए निगम ने एजेंसी तय कर ली है। निगम की जेब से करीब 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे, बाकी राशि ठेकेदार लगाएगा। इससे निगम को अगले 35 साल तक करीब चार रुपए प्रतियूनिट की दर से बिजली सुनिश्चित हो जाएगी। ये उसकी जरूरत का 30 फीसदी से अधिक है। उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेटर मुकेश अंबानी एवं उनके परिवार के सदस्यों को देश भर और विदेश में उच्चतम श्रेणी वाली 'जेड प्लसÓ सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सोमवार को कहा कि सोच-विचार करने के बाद यह राय है कि यदि सुरक्षा संबंधी खतरा है, तो सुरक्षा व्यवस्था को किसी विशेष क्षेत्र या रहने के किसी विशेष स्थान तक सीमित नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि प्रतिवादी संया दो से छह (अंबानी परिवार) को प्रदान की गई 'जेड प्लसÓ सुरक्षा उन्हें पूरे देश और विदेश में उपलध कराई जाएगी और इसकी जिमेदारी सरकार की होगी। राउंडअप अब मुकेश अंबानी और परिवार को देश-विदेश में मिलेगी 'जेड प्लसÓ सियोरिटी होली का त्योहार आने से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर ने महंगाई की 'आगÓ भड़का दी है। घरेलू बाजार में बुधवार सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपये पहुंच गया है। पहले यहां 1053 रुपये में सिलेंडर मिलता था। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में करीब 8 महीने बाद बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 6 जुलाई, 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। फूटा महंगाई बम: एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 और कमर्शियल सिलेंडर भी 350 रुपये महंगा ग्रीस में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण एसीडेंट में मरने वालों की संया 16 से बढकऱ 26 हो गयी है। इस हादसे में 85 लोगों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो हादसा देर रात हुआ। दुर्घटना की वजह या है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। घटना स्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। भीषण एसीडेंट को लेकर ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उारी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी। ग्रीस में भीषण ट्रेन हादसा, 26 लोगों की मौत अभी और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा सर्वोच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों के योग्य पेंशनभोगियों को किस्तों में वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) के बकाए के भुगतान के संबंध में 20 जनवरी के पत्र को लेकर रक्षा मंत्रालय को फटकार लगाई। मुय न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिहा और जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एन वेंकटरमन को बताया, 'यहां, आप युद्ध नहीं लड़ रहे हैं। यहां, आप कानून के शासन के तहत लड़ाई लड़ रहे हैं, बेहतर होगा कि आप अपने घर को व्यवस्थित करें। वेंकटरमण ने कहा, 'आठ लाख पेंशनरों, 2,500 करोड़ रुपये की एक किश्त पहले ही जमा की जा चुकी है और हमने वचन दिया है कि परिवार के लिए यह 31 मार्च से पहले होगा। कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं, सुको ने रक्षा मंत्रालय को फटकारा विकास यात्रा का फीडबैक मिला अच्छा... विकास यात्राओं से अच्छा फीडबैक मिला है। आर्थिक और कृषि विकास दर में हम देश में सबसे आगे हैं। विधायकों ने सीएम को बताया कि ग्रामीण इलाकों में लाड़ली बहना योजना को लेकर भारी उत्साह है। सीएम ने कहा कि 23 मार्च को सरकार के 3 साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जाएगा। वीडी शर्मा ने कहा कि मप्र का बजट जन कल्याण का बजट होगा, इस पर खुलकर मीडिया और सोशल मीडिया पर बात करिए। अपने काम का रियल टाइम रिपोर्टिंग सिस्टम विकसित करें। ट्वीटर पर यह मंत्री फिसड्डी सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के लिए संगठन द्वारा भले ही कई बार निर्देश दिए जाते रहे हों, लेकिन इसके बावजूद भी शिवराज सरकार के कई मंत्रियों की इसको लेकर सक्रियता दिखाई नहीं देती। यही वजह है कि ट्वीटर पर कई मंत्रियों के फॉलोअर्स की संया 10 हजार भी नहीं पहुंच पाई है। सबसे कम फॉलोअर्स की सूची में सबसे नीचे वन मंत्री कुंअर विजय शाह हैं। इनके ट्वीटर पर सिर्फ 3 हजार 74 फॉलोअर्स हैं। टारगेट 5 लाख का है। यही नहीं कईयों के 5 हजार फॉलोअर्स भी नहीं हैं। गौरतलब है कि पूर्वमें हुईसाा संगठन की बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को संगठन के कामकाज और जिलों में कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का लक्ष्य दिया था। मंत्रियों से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संया कम से कम 5 लाख होना चाहिए।
Comments
Post a Comment