आम आदमी को महंगाई का झटका,महंगा हुआ LPG गैस सिलेंडर


घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के बढ़े दाम

 बढ़ती महंगाई का एक और झटका लगा है. चुनावी साल में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उपभोक्ता को बड़ा झटका दिया है.

तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को जारी की गई एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की नई दर में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये बड़ा इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के साथ ही गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िलता था

Comments