पुलिस ने महिला थाना के सामने दिनदहाड़े पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को किया गिरफ्तार





जहांगीराबाद पुलिस ने महिला थाना के सामने दिनदहाड़े अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले पति को किया गिरफ्तार कर लिया है और घायल पत्नी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीडिता राधा बाई चंदेल पत्नी राकेश चंदेल उम्र 35 साल निवासी म.न. 18 शिवनगर कालोनी यादव मेडिकल स्टोर के सामने छोला पर उसके पति राकेश चंदेल उर्फ राजेश पिता स्व. फूल सिंह उम्र 37 साल निवासी म.न. थाना छोला 18 शिवनगर कालोनी यादव मेडिकल स्टोर के सामने छोला भोपाल पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.04.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम एवं महिला थाने की बीच जेल पहाडी तरफ जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति एक महिला पर हंसिये/दराती से एक के बाद एक वार किये जा रहा था और महिला चिल्ला रही थी बचाओ बचाओ तभी वहां से निकल रही एसीपी जहांगीराबाद श्री अजय मिश्रा रुके एवं महिला की मदद के लिये तुरंत आगे आये तभी पुलिस को देख वहां पर मौजूद साहसी युवक नितिन पुल्लरवार, जसवंत विश्वकर्मा, एवं तहजीम खान ने साहस दिखाया उस समय आरोपी महिला पर जानलेवा वार करने वाला था तभी एसीपी सर के साथ मिलकर महिला पर हमला कर रहे व्यक्ति को पकडा एवं उसके हाथ से हंसिया छीना महिला रोड पर खून से लथपथ होकर तड़प रही थी तब तक थाना जहांगीराबाद का स्टाफ भी पहुंच गया। घायल महिला के शरीर से काफी खून निकल रहा था जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल रवाना किया एवं आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाने लाये  एवं आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 137/2023 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। 

पूछताछ पर ज्ञात हुआ की महिला की शादी 2006 में राकेश चंदेल के साथ हुई थी जिसके तीन बच्चे हैं, बड़ा बेटा 16 वर्ष एवं छोटा 12 वर्ष का व लडकी 14 वर्ष की है। काफी समय से पति पत्नी में विवाद चल रहा है। पीडिता घरों में काम कर परिवार चलाती है, पति सब्जी का ठेला लगाता है एवं शराब पीने का आदी है। दिनांक 14.03.23 को पति पत्नी में विवाद हुआ था और पत्नी तीनों बच्चो के साथ पति को छोड़कर अलग रहने लगी थी तभी से पति पत्नी को घर वापस लाने के लिये विवाद कर रहा था और कल विवाद बढ़ने पर पत्नी रिपोर्ट करने का कह कर निकली थी पति भी पीछे पीछे उसके साथ आ गया, वह पहले से पत्नी को मारने का इरादा कर के आया था और धारदार हंसिया छुपा कर लाया था। जब उसकी पत्नी नहीं मानी तो पति ने महिला थाने के सामने पत्नी पर जान लेवा हमला कर घायल कर दिया। 

आरोपी को पकड़ने एवं पीडिता को सकुशल बचाने में मुख्य रूप से सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद श्री अजय मिश्रा, सउनि राम लक्ष्मण गुर्जर एवं साहसी युवक नितिन पुल्लरवार, जसवंत विश्वकर्मा एवं तहजीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा घायल महिला का उपचार कराने में महिला प्रधान आरक्षक भारती एवं महिला सैनिक नीलोफर खान, महिला थाना भोपाल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें पुलिस उपायुक्त जोन-1 द्वारा प्रथक से सम्मानित किया जायेगा।

पकडे गये आरोपी का विवरण

राकेश चंदेल उर्फ राजेश पिता स्व. फूल सिंह उम्र 37 साल निवासी म.न. थाना छोला 18 शिवनगर कालोनी यादव मेडिकल स्टोर के सामने छोला भोपाल।

स्थाईः- ग्राम राम सागर पो. कंजिया तह बीना थाना भानगढ़ जिला सागर, सब्जी ठेला एवं ड्रायवर

Comments