Bollywood पर एक बार फिर से टूटा दुखों का पहाड़, महान आत्मा के निधन पर फूट-फूटकर रो रही हैं फिल्म इंडस्ट्री

उत्तरा बाओकर ने साल 1986 में ‘यात्रा’ फिल्म से डेब्यू किया था हालंकि उन्होंने 1987 में रिलीज हुई गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ से लोकप्रियता मिली थी. जिसके बाद उन्होंने लगभग 4 दशकों तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया. इस अदाकारा की कुछ फेमस फिल्मों में द बर्निंग सीज़न, दोघी, ठक्षक, सरदारी बेगम और रुक्मावती की हवेली जैसी फ़िल्में शामिल हैं                         

उत्तरा बाओकर ने अपने करियर में एक बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं. इसके आलावा उन्होंने मशहूर टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता हैं. उन्होंने साल 1990 में ‘उड़ान’  सीरियल से टीवी डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अंतराल, एक्स ज़ोन,जस्सी जैसी कोई नहीं और कशमकश ज़िंदगी की जैसे सीरियल्स भी किए. साल 1984 में उतरा बाओकर ने संगीत नाटक अकादमीअवार्ड, भारत की राष्ट्रीय एक्टिंग अकादमी (हिंदी रंगमंच) का खिताब जीता.

इसके आलावा उत्तरा बाओकर ने साल 1988 में मृणाल सेन की लोकप्रिय फिल्म ‘एक दिन अचानक’ के लिए सहायक अभिनेत्री का नेशनल अवार्ड जीता था. जोकि उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही.

Comments