16 मई 2023 के मुख्य सामाचार
🔸कर्नाटक CM पर सस्पेंस! दिल्ली नहीं आएंगे शिवकुमार, बोले- मेरी ताकत 135 विधायक
🔸सिद्धारमैया का दांव- अधिकतर MLA मुझे देखना चाहते हैं CM, पसोपेश में DK
🔸टेरर फंडिंग मामला : NIA ने जम्मू-कश्मीर में 6 जगहों पर मारे छापे
🔸3 साल में सबसे कम थोक महंगाई, अप्रैल में डब्ल्यूपीआई शून्य से भी नीचे
🔸देश में अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स रिकवरी: 25 हजार करोड़ रुपये कीमत की 2525 किलोग्राम हाईग्रेड ड्रग्स सीज, संदिग्ध पाकिस्तानी अरेस्ट
🔸वायुसेना के नए डिप्टी चीफ बने आशुतोष दीक्षित, 3300 घंटे फाइटर प्लेन उड़ाने का है अनुभव
🔸जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास संदिग्ध महिला घुसपैठिया ढेर
🔸राजस्थान में IAS अधिकारियों पर गिरी गाज, 74 के तबादले
🔸PAK के चीफ जस्टिस को हटाने की तैयारी, नेशनल असेंबली में प्रस्ताव पारित
🔸पहले तकरार…अब इकरार, कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस को लेकर बदला ममता का रुख, विपक्षी एकता पर बड़ा बयान
🔸ममता बोलीं- बंगाल में कांग्रेस मुझसे लड़ना बंद करे:अधीर रंजन ने कहा- बंगाल ही क्यों जहां जरूरत हुई वहां लड़ेंगे
🔸तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत:विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों ने दम तोड़ा, 51 अस्पताल में भर्ती
🔸शाह बोले-आर्टिकल 370 शुरू से ही अस्थायी प्रावधान था:कहा- सरकार ने इसे खत्म किया क्योंकि देश यही चाहता था
🔸कर्नाटक : CM की रेस से बाहर हुए DK शिवकुमार, सिद्धारमैया का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, घोषणा आज़
🔸कर्नाटक : कांग्रेस के लिए गारंटियों को पूरा करना बड़ी चुनौती, सरकारी खजाने पर हर साल 62000 करोड़ का बोझ
🔸पोस्टर बैनर से नहीं... सेवा की राजनीति से मिले वोट, राजस्थान में गरजे गडकरी
🔹GT vs SRH : गुजरात बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, हैदराबाद 34 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर
🔹GT vs SRH : शुभमन गिल के तूफानी शतक की बदौलत गुजरात ने हैदराबाद के सामने रखा था 189 रन का लक्ष्य
Comments
Post a Comment