शाम की खास खबरें


*1* PM मोदी ने गुजरात में लगभग 4,400 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

*2* शिक्षक सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- 'गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें

*3* शिक्षकों को प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मंत्र, कहा- मातृभाषा में शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार दे रही ध्यान.

*4* गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं, पर निर्णय खुद ही लेना पड़ता है'; गुजरात में बोले PM मोदी

*5* लगातार घट रहे कोरोना के मामले; बीते दिन आए 1580 नए केस, सक्रिय मामले 19 हजार से घटकर 18009 हुए

*6* कर्नाटक में हंग एसेंबली पर JDS बोली- फैसला ले चुके, पार्टी ने कहा- भाजपा और कांग्रेस ने संपर्क किया; समर्थन किसे जल्द बताएंगे

*7* मतगणना से पहले सियासी हलचल तेज, 'किंगमेकर' के बयान से अचानक कांग्रेस-भाजपा में खलबली

*8* जेडीएस कहा कि उनकी पार्टी किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार है, लेकिन एक शर्त होगी। शर्त यह होगी कि कुमारस्वामी को राज्य का सीएम बनाया जाए और उनकी पार्टी के नेताओं को मंत्री बनाया जाए

*9* तीसरे नंबर पर आकर दो बार CM देने वालीJDS,  फिर किंगमेकर बनने की उम्मीद; BJP या कांग्रेस में से किसके साथ जाएगी

*10* इस बार कर्नाटक चुनाव में बागियों की फेहरिस्त है लंबी, कल खुलेगा भाग्य का पिटारा

*11* सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए, 16 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम

*12* पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, दर्ज कराया बयान; जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

*13* उद्धव ठाकरे की एकनाथ शिंदे और बीजेपी को चुनौती, कहा- चुनाव का सामना करके दिखाएं, जनता करेगी फैसला

*14* विधायकों की अयोग्यता पर उद्धव बोले- स्पीकर जल्द फैसला लें, अगर गलत करेंगे तो हम फिर कोर्ट जाएंगे

*15* सपना भी मत देखो... एकनाथ शिंदे का इस्तीफा मांगना गलत; उद्धव से अलग अजित पवार के बोल, पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और आज के लोगों में बहुत बडा़ अंतर है

*16* पायलट बोले- वसुंधरा-राज के करप्शन को उठाना अनुशासनहीनता कैसे?, कांग्रेस छोड़ने पर कहा- अटकलें लगाने की जरूरत नहीं, मैं सबके सामने कहता-करता हूं

*17* 'मैं सब के टारगेट पर हूं' हनुमान बेनीवाल के गढ़ में वसुंधरा राजे ने विरोधियों को ललकारा

*18* राजस्थान में लू से बचने की एडवाइजरी जारी, सीजन की पहली हीटवेव; पारा ने लगाई छलांग

*19* कोर्ट से मनीष सिसोदिया को फिर झटका, सीबीआई मामले में न्यायिक हिरासत दो जून तक बढ़ाई गई्

*20* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर 

Comments