सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 30- जुलाई -2025

 *'दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं रुकवाया ऑपरेशन सिंदूर', ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी का कांग्रेस को करारा जवाब*

*22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला लिया-  लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, विपक्ष पर बरसे*

*'बस करो, बहुत मारा है...', ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का तीखा बयान, बोले- पाकिस्तान ने लगाई युद्ध रोकने की गुहार*

*अगर ट्रंप झूठे हैं, तो पीएम यहां बोल दें; संसद में राहुल गांधी की सरकार को खुली चुनौती*

*राज्यसभा में नड्‌डा बोले– खड़गे ने मानसिक संतुलन खोया, खड़गे नाराज हुए, तो नड्‌डा ने माफी मांगी; कमेंट रिकॉर्ड से हटाया गया*

*1* पीएम मोदी ने कहा कि 9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं सुरक्षा बलों के साथ बैठक में व्यस्त था। बाद में उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है। मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यही इरादा है, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने तीन बिंदुओं पर निर्णय ले लिया है।पहला- यदि भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे।दूसरा- अब कोई परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं करेगा,तीसरा- हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकारों और आतंकवाद के मास्टरमाइंड को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है और आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं।

*4* पीएम ने कहा कि अगर हमने पिछले 10 सालों में की गई तैयारियों को पूरा नहीं किया होता, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि तकनीक के इस युग में हमें कितना नुकसान हो सकता था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना। भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी

*5* 'भारत ने सुधारी सिंधु जल संधि वाली गलती', PM मोदी ने संसद से पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश- खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे 

*6*  राहुल बोले- दम है तो PM कहें कि ट्रम्प झूठे, वे 29 बार सीजफायर कराने का दावा कर चुके; पाकिस्तान आर्मी चीफ को डिनर पर बुलाया

*7* पीएम मोदी पर राहुल गांधी का हमला, कहा- अपनी छवि बचाने के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे प्रधानमंत्री

*8* कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने 1971 की तुलना ऑपरेशन सिंदूर से की। उस वक्त इंदिरा गांधी में राजनीतिक इच्छाशक्ति थी। हमने अमेरिका की नहीं सुनी। इंदिरा गांधी ने जनरल मानेक शॉ को आजादी दी। तब एक लाख पाकिस्तान सैनिकों ने सरेंडर किया और एक नया देश बना। ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही बता दिया था कि हमला करने वाले

*9* कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे बताएं कि अगर एक और आतंकी हमला होता तो सरकार क्या करेगी? सरकार केवल सैन्य बलों को लड़वाती रहती है। यही वास्तविकता है। आज चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं। चीन पाकिस्तान को सूचना पहुंचा रहा है। पाकिस्तान और चीन की सेना मिल गईं हैं

*10* कितने दिन कांग्रेस-कांग्रेस करेंगे, लोग झूठी बातों को गंभीरता से नहीं लेते- राज्यसभा में बोले खड़गे

*11* 'आप बिना बुलाए जाकर गले मिलते हैं', राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर बड़ा हमला, कितने दिन कांग्रेस-कांग्रेस करेंगे, लोग झूठी बातों को गंभीरता से नहीं लेते- राज्यसभा में बोले खड़गे

*12* अंतरिक्ष में भारत रचेगा इतिहास... NASA-ISRO का निसार मिशन आज होगा लॉन्च, पृथ्वी की करेगा निगरानी

*13* DGCA ऑडिट में एअर इंडिया से जुड़ी 100 गड़बड़ियां मिलीं, इनमें 7 बेहद गंभीर जोखिम की, एयरलाइन ने नतीजे स्वीकारे बोली- जवाब देंगे

*14* एक देश, एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह राय रखेंगे; पिछली मीटिंग में दो पूर्व CJI शामिल हुए थे

*15* योगी सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री पर अब एक लाख रुपये तक की छूट

*16* लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव नहीं होगा, आयकर विभाग बोला- इसे 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की खबरों में सच्चाई नहीं

*17* राजस्थान में आज भी भारी बारिश,13 जिलों में स्कूल बंद, MP-बिहार-हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट; 3 जगहों पर बहा चंडीगढ़-मनाली हाइवे, मंडी में 358 सड़कें बंद

*18* जल्द ट्रेड डील करे भारत, वरना लगा दूंगा 25% टैरिफ; ट्रंप ने फिर दी धमकी,अमेरिका की तरफ से व्यापारिक साझेदारों को व्यापार सौदों को अंतिम रूप देने के लिए दी गई एक अगस्त की समयसीमा पूरी होने में बस दो दिन बचे हैं।  ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत उच्च टैरिफ की काट निकाल

Comments